अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद हैं माधुरी दीक्षित, इसलिए अबतक नहीं किया एक साथ फ़िल्म

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बता दें कि दोनों के एक साथ काम न करने के पीछे का कारण एक बॉलीवुड एक्टर हैं।

mitabh Bachchan doesn't like Madhuri Dixit,

बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं, जिन्हें  एक -दूसरे के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है तो कई ऐसे भी है  जो एक दूसरे के साथ काम करना बिलकुल पसंद नहीं करते हैं। अगर आप फिल्मों के प्रेमी हैं तो आप ये जानते ही होंगे। इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर है जिहोंने  कभी भी एक -दूसरे के साथ काम नहीं किया है  इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है। वैसे तो ये दोनों  ही अव्वल दर्जे के मंझे हुए कलाकार हैं। लेकिन इन दोनों ने कभी भी किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया।

बता दें कि दोनों के एक साथ काम न करने के पीछे का कारण  एक बॉलीवुड एक्टर हैं। जी हाँ ! और वो स्टार यंग मैन अनील कपूर है। अनिल कपूर की वजह से दोनों कभी साथ काम नहीं कर पाएं। इसके पीछे  भी एक स्टोरी है। दरहसल जब माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री में आई थी  तो उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पा रही थी। और उस समय अनिल कपुर एक बड़े स्टार थे जिन्होंने उन्हें काम करने का मौका दिया। जिसके बाद दोनों की जोड़ी ने कमाल दिखाया और लोगों को अपना दीवाना बनाया। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया। और बेटा’, ‘तेजाब’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दी।

जिसके बाद माधुरी अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहा । लेकिन अनिल कपूर ने माधुरी को अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करने दिया।  बता दें कि आज के  दोनों की अपनी -अपनी  बड़ी  फैन फॉलोइंग है।