बहुत दमदार है सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज का टीजर , अब अन्ना बने डॉन ! आप भी देखें

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बता दें कि धरावी बैंक एक गैंगस्टर ड्रामा हैं। जिसमें सुनील धारावी के डॉन थलाइवन का किरदार निभा रहें है। सीरीज में सुनील का लुक काफी अलग है।

The teaser of Sunil Shetty's debut web series is very powerful

 Mumbai : बॉलीवुड के कई कलाकार अब  OTT  पर अपनी किस्मत आजमा रहें है। अभिषेक बच्चन से लेकर बॉबी देओल तक हमें OTT पर धमाकेदार भूमिका में दिख चुके है। और अब बॉलीबुड में अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी  भी  OTT पर डेब्यू करने जा रहें है। अन्ना  एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज धारावी बैंक से ओटीटी अपना डेब्यू कर रहे हैं। जिसका टीजर 4 नवम्बर को रिलीज कर दिया गया था। टीजर में मुख्य किरदारों का इंट्रोडक्शन करवाया गया है। 

धरावी बैंक एक गैंगस्टर ड्रामा :

आपको बता दें कि धरावी बैंक एक गैंगस्टर ड्रामा हैं। जिसमें सुनील धारावी के डॉन थलाइवन का  किरदार  निभा रहें  है।  सीरीज में सुनील का लुक काफी अलग है। सफेद शर्ट, लुंगी, लम्बे  बाल और दाढ़ी में अन्ना अपने किरदार में जच रहे है। टीजर में विवेक ओबेरॉय भी नजर आ रहे है। उनका रोले  एसीपी जयंत गावस्कर  का है। इसके साथ ही इसमें सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला, शांतिप्रिया भी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। 

आप भी देखें  टीजर...

 

 

टीजर में सुनील शेट्टी का किरदार :

टीजर में सुनील शेट्टी का किरदार काफी रौबदार और असरदार लग रहा है। वहीं, विवेक कड़क पुलिस अफसर के रोल में जंच रहे हैं।  टीजर मुख्य रूप से इन्ही दोनों किरदारों के टकराव पर आधारित है। टीजर शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- नये कामों की तलाश चलती रहनी चाहिए। इसलिए, मैं ओटीटी की दुनिया में अपनी शुरुआत कर रहा हूं। दर्शकों के प्यार के लिए उनका शुक्रिया। 

सुनील शेट्टी लम्बे समय बाद किसी हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आनेवाले है।  पिछले कुछ सालों से वो साउथ की फिल्मों में सक्रिय रहे हैं। तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने अहम रोल निभाये। सुनील की पिछली हिंदी फिल्म अ जेंटलमैन है, जो 2017 में आयी थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल्स में थे।