Happy Birthday Akshay Kumar : अपने 56th बर्थडे पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

मंदिर में पुजा करते हुए एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

photo

Akshay Kumar Visits Mahakal Temple : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे और भोलेनात से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होनें सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया। मौके पर उनके बेटे आरव,भांजी सिमर और उनकी बहन अलका हीरानंदानी भी साथ में थीं। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी महाकाल के सामने शीश झुका रहे हैं।

मंदिर में पुजा करते हुए एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में अक्षय कुमार महाकाल भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।  

साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्की ने 145 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बिना किसी गॉडफादर के अक्षय ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है.   9 सितंबर 1967 में पंजाब के अमृतसर जन्में अक्षय कुमार का आज बॉलीवूड में उनका डंका बजता है.

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ओह माई गॉड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. अक्की बहुत जल्द 'हेरा फेरी 3' और 'मिशन रानीगंज' में भी नजर आने वाले हैं.