'एन एक्शन हीरो' लेकर आ रहें है आयुष्मान खुराना , फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज ! एक्शन करते दिखेंगे आयुष्मान
बता दें कि फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया हैं।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हमेशा ही अपने अलग कंटेंट पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते है। वो हर एक फिल्म में कुछ सरप्राइज़ जरूर देते है। आयुष्मान अब एक बार फिर लौट रहें हैं। आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरोट का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना स्टनिंग लग रहे हैं, आयुष्मान बंदूक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जो काफी अलग लग रहा है। पोस्टर में फिल्म के चेजिंग सीक्वेंस की झलक भी दिखाई गई है।
बता दें कि फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया हैं। आयुष्मान खुराना को स्क्रीन पर एक्शन करते हुए देखना फैंस के लिए एक अलग ही अनुभव होगा।
आयुष्मान ने लिखा, 'फटा पोस्टर और निकला एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने फिल्म के पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि 'फटा पोस्टर और निकला एक्शन हीरो। लड़ने की एक्टिंग तो कर ली, क्या असलियत में लड़ पाऊंगा? ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज होगा। आपके नजदीकी सिनेमाघर में 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है।'
आयुष्मान की ये पहली फिल्म होगी जिसमें वह एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) इस 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें आखिरी बार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आए थे।