तब्बू और कृति से लंबी दिखीं करीना कपूर तो भड़के फैंस , ट्रोल कर कहा दो लम्बी लेडीज के बीच छोटा दिखना नहीं मंजूर
करीना कपूर ,कृति सेनन और तब्बू ने एक साथ फोटोशूट करवाया है। जिसके जरिये वो अपनी अपकमिंग फिल्म' The Crew' का बिग अनाउंसमेंट कर रही है।
Mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ,कृति सेनन और तब्बू जल्द ही एक साथ स्क्रीन शयेर करने वाली है। तीनों एक्ट्रेस रिया कपूर (Rhea Kapoor) की फिल्म ‘द क्रू’ में एक साथ नजर आएंगी। जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया है। वहीं इस फिल्म के बिग अनाउंसमेंट के लिए तीनो एक्ट्रेसेस ने वोग इंडिया के कवर पेज के लिए एक फोटोशूट है। जिसका एक Video करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं। जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं।
करीना फोटों में कृति सेनन और तब्बू से दिख रही है लंबी
वीडियो में तीनों एक्ट्रेस पोज़ देती नजर आए रही है। वहीं एक बात इस वेदिओ में लोगो को हैरान कर रही है। दरहसल करीना कपूर इस फोटो में तब्बू और कृति सेनन से लंबी नजर आ रही है। जबकि हकीकत में करीना दोनों ही एक्ट्रेस से हाइट में कोई है।
लोग ये देख कर हैरान हो रहे है कि आखिर ये कैसे हो गया है।
फैंस ने किया करीना को ट्रॉल
फोटोशूट की तस्वीरें देख अब यूजर्स करीना को ट्रॉल कर रहे है। जहां एक ने करीना को ट्रॉल करते कमेंट में लिखा है करीना कृति से लंबी क्यों दिख रही हैं !?” वहीं एक अन्य ने लिखा "तब्बू करीना से छोटी है या करीना दो लंबी लेडीज के बगल में छोटा दिखना एक्सेप्ट नहीं कर सकती थी और उन्होंने ऊंचाई पर खड़े होने का फैसला किया?"वैसे भी वह कृति से लंबी नहीं। "हमें हर जगह पावर प्ले की जरूरत क्यों है."
कितनों ने लिखा तब्बू को होना चाहिए था सेंटर में खड़ा
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि सीनियर होने की वजह से तब्बू को फोटो शूट में सेंटर में होना चाहिए था. इंस्टाग्राम पर एक ने कमेंट में लिखा है, “सीनियोरिटी, करियर और टैलेंट लाइज तब्बू को सेंटर में होना चाहिए था।