मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग जल्द शुरु कर सकते है राजकुमार राव , दर्शको को है फिल्स का इंतजार

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म  ‘स्त्री’ (Stree )  जो की 2018 में आई थी। फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई थी। इसने लोगों का दिल जीत लिया था।

Rajkumar Rao can start shooting of the most awaited film Stree 2 soon.

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्स 'मोनिका ओ माय डार्लिंग'  के प्रमोशन में लगे हुए है। आपको बता दें  यह फिल्स 11 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है। यह फिल्म सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होनेवाला है। इसमें हुमा खुरेसी  और राधिका आप्टे भी में रोल में नजर आनेवाली है। फिल्म को लेकर राजकुर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच राज ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ' स्त्री 2 'को लेकर भी बात करते नजर आये है। 

बता दें कि फिल्म  ‘स्त्री’ (Stree )  जो की 2018 में आई थी। फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई थी।  इसने लोगों का दिल जीत लिया था। और तभी से लोग इसके दूसरे पार्ट की बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म के दूसरे पार्ट की लम्बे समय से कोई अपडेट सामने नहीं आई थी पर  अब राज कुमार राव ने इस फिल्म को लेकर यह बात पक्क्की कर दी ही कि फिल्म का दूसरा पार्ट आनेवाला है। 

जल्द शूटिंग शुरूकर सकते है  राजकुमार राव 

राजकुमार राव ने पिंकविला से बात करते हुए,  अपनी आने वाली हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर  भी बातें की जहां  उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म मेकर्स को यह निर्णय लेना होगा.” ‘स्त्री 2’ की पुष्टि करते हुए, राजकुमार ने कहा, “उम्मीद है कि ‘स्त्री 2’ जल्द ही फ्लोर पर आएगी और हां निश्चित रूप से इस हॉरर यूनिवर्स के बनने की संभावना है।  यह रोमांचक होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह जल्द ही ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे? इस राजकुमार बस यही कहा कि उन्हें उम्मीद है ऐसा जल्द ही होगा। 

आपको बता दें कि  श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस ट्रैक ठुमकेश्वरी का एक बीटीएस वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्त्री 2 की शूटिंग शुरू करेंगी।