Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी ने नाराजगी के बाद महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा
बता दें कि ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर अखाड़े के कई संतों ने आपत्ति जताई थी।
A post shared by Mamta Mukund Kulkarni (@onlyrealinstamamtakulkarni)
A post shared by Mamta Mukund Kulkarni (@onlyrealinstamamtakulkarni)
Mamta Kulkarni News In Hindi: बॉलीवुड अदाकारा ममता कुलकर्णी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा की। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से जारी विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने यह इस्तीफा दिया है।
ऐसा लगता है कि इस अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद ममता कुलकर्णी को दिए जाने को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास के बीच टकराव के बाद यह इस्तीफा लंबे समय से लंबित था। अब ममता ने एक वीडियो शेयर कर महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
ममता ने वीडियो में कहा, "मैं महामंडलेश्वर ममता नंदगिरी इस पद से इस्तीफा देती हूं। दोनों समूहों के बीच जो लड़ाई चल रही है, वह सही नहीं है। मैं 25 साल से साध्वी हूं और मैं साध्वी ही रहूंगी। महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को इसे सिखाने जैसा था। लेकिन महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था। मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई। मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोगों की बहुत अधिक प्रतिक्रियाएं होती हैं। मैंने देखा है कि बहुत से लोगों को मेरे महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त होने से समस्या थी, चाहे वह शंकराचार्य हों या कोई और। मुझे किसी कैलाश या मानसरोवर जाने की जरूरत नहीं है, मेरे सामने पिछले 25 वर्षों की तपस्या के लिए ब्रह्मांड है।"
बता दें कि ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर अखाड़े के कई संतों ने आपत्ति जताई थी। मामले में हंगामा बढ़ता देख ऋषि अजय दास ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी दोनों को पद से हटा दिया। हालांकि, इसे लेकर भी मतभेद हैं। महामंडलेश्वर पद से हटाए जाने पर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि अजय दास मुझे अखाड़े से निकालने वाले कौन होते हैं, उन्हें तो 2017 में ही अखाड़े से निकाल दिया गया था।
(For more news apart from Mamta Kulkarni resigned from the post of Mahamandaleshwar after resentment News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)