शादी में दूल्हे की तरफ से पहुंचे अजय देवगन, अचानक बदला लिया अपना पाला, जानिए क्यो?
क्या कुछ हुआ था उस दिन इसके बारे में इशिता दत्ता ने खुलसा किया है। इशिता दत्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम ,दृश्यम 2 में काम किया है.
Mumbai : आमतौर पर मशहूर सितारे जब किसी समारोह में पहुंचते हैं तो उनके चाहने वालो की बारात वहां पहुंच जाती है लेकिन बात जब बराती बनने की हो तो मामला बहुत दिलचस्प हो जाता है, ऐसा ही हुआ अभिनेता अजय देवगन के साथ जब वह पांच साल पहले बनी फिल्म 'टार्जन द वंडर' कार में अपने बेटे बने वत्सल सेठ की शादी में पहुंचे ।
क्या कुछ हुआ था उस दिन इसके बारे में इशिता दत्ता ने खुलसा किया है। आपको बता दें कि इशिता दत्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम और इसी के भाग- 2 में भी काम किया है जिसमे उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया है। तो चलिए आपको बताते है। ...
दुल्हे की तरफ से बारात में हुए शामिल
वत्सल सेठ की शादी अभिनेत्री इश्तिा दत्ता से 28 नवंम्बर 2017 को हुई थी। अभिनेत्री बताती है, मेरी शादी में अजय देवगन सर वर पक्ष से ही गए थे वह आए और लोगो से मिले, लेकिन अचानक उनको मस्ती सूझी। वे बोले , वत्सल मेरा बेटा और इश्तिा बेटी है सर कि बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हसने लगे । क्योंकि बेटा औेर बेटी की शादी कैसे हो सकती है।
अजय देवगन की गोद ली हुई बेटी
इश्तिा के मुताबिक, जब अजय देवगन की सुनकर लोग हसने लगे तो उन्होने कहा कि इश्तिा मेरी गोद ली हुई बेटी है, तो दोनो की शादी में कोई सम्सया नहीं है। वहां मौजूद लोगों ने अजय सर की इस बात से सहमति जताई। आजकल मेरी और वत्सल की सोशल मिडीया पर लोग खुब मीम्स वायरल कर रहे है कि मिलिए अजय देवगन के बेटा और बेटी से। ऐसा इसलिए कर रहे है क्योकि ददृश्यम 2 रिलीज होने वाली है।
बता दे कि दृश्यम में इश्तिा दत्ता ने अजय की गोद ली हुई बेटी का किरदार निभाया है जिसके हाथ से हत्या हो जाती है और अजय देवगन अपने परिवार को बचाने के लिए एड़ी - चोटी का जोर लगा देते है। और इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होनेवाला है जो 18 नवंबर से थियेटर्स में देखने को मिलेगी।