Anushka Sharma pregnant: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा ? वीडियो में दिखा बेबी बंप!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

अनुष्का की दूसरी प्रेगनेंसी की खबरें काफी सुर्खियों में है.

Anushka Sharma pregnant News

Anushka Sharma pregnant News In Hindi : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक ऐसे कपल है जिन पर सभी की नजरें बनी रहती है. लोग इनके लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. वहीं विराट और अनुष्का अपनी लाइफ को पर्सनल रखना चहते है. वे हमेशा अपनी जिंदगी को मीडिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं. पर फैंस भी उनके बारें में सबकुछ पता लगा ही लेते हैं.  बता दें कि इस बीच अनुष्का की दूसरी प्रेगनेंसी की खबरें काफी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर हर जगह इसी बात की चर्चा हो रही है. वहीं कपल ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इसका खंडन किया है. 

अनुष्का को संभालते दिखें  विराट

हालाँकि, इस बीच अनुष्का को ढीले-ढाले कपड़ों में अपना बेबी बंप छिपाते हुए देखा गया, जिससे उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें और फैलने लगी.9 नवंबर को एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुष्का शर्मा का उनके पति विराट कोहली के साथ एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप में एक्ट्रेस होटल जाते वक्त सावधानी से चल रही थीं और विराट ने अनुष्का का हाथ पकड़ा हुआ था. अनुष्का ओवरसाइज्ड शिफली ड्रेस में थीं।

फैंस ने दिया  रिएक्शन

वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बच्चा पैदा होने वाला है?' एक अन्य ने कमेंट किया, '100 प्रतिशत प्रेग्नेंट। 

14 अक्टूबर को अनुष्का स्टेडियम में अपने पति विराट को सपोर्ट करती नजर आई थीं. मैच के बाद के एक अनदेखे वीडियो में, हम अनुष्का का बेबी बंप देख सकते हैं, जिसे अनुष्का एक ओवरसाइज के सफेद पोशाक में छिपाने की पूरी कोशिश की। मैच में अनुष्का सफेद रंग की ओवरसाइज्ड शॉर्ट ड्रेस में थीं। मैच के बाद के वीडियो में विराट को अनुष्का का हाथ पकड़े देखा गया. क्लिप में विराट जब अनुष्का से बात करते है उस वक्त अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा था।