Baaghi 4 में लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा, फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की एंट्री हो गई है.

Tiger Shorff Baaghi 4 Sonam Bajwa Entry News In Hindi

Tiger Shorff Baaghi 4 Sonam Bajwa Entry News In Hindi: टाइगर श्रॉफ की फ्रेंचाइजी फिल्म 'बागी 4' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है. बता दे कि फिल्म की घोषणा के बाद से ही लागातार कई अपडेट सामने आ रहे है. कल ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें अभिनेता संजय दत्त का खतरनाक लुक सामने आया था, इसने इस बात की पुष्टी की कि संजय दत्त फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे. 

वहीं लोगो के मन में फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर सवाल उठ रहे थे कि आखिर फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस है. बता दे कि फिल्म के पीछले पार्ट्स में श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी  को लोगो ने खूब प्यार दिया था.  वहीं अब बागी 4 की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है।  फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसका खुलासा हो गया है.

फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की एंट्री हो गई है. जी हां, बागी 4 में सोनम बाजवा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएगी. पंजाबी फिल्मों में अपने काम और सुंदरता से नाम वाली सोनम अब बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोनम बाजवा टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी.

बता दे  कि सोनम बाजवा 'हाउसफुल 5' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है वहीं  बागी 4 उनकी दूसरी फिल्म होगी. 

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, टाइगर श्रॉफ ने सोनम का टीम में स्वागत किया है. ए हर्ष द्वारा निर्देशित बागी 4 यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।

'बागी 4' के सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित पहलुओं में से एक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच टकराव है, जो फ्रेंचाइज़ी के एक्शन दृश्यों को बढ़ाने के लिए तैयार है। 'बागी 4' को एक्शन और रोमांस का एक सही मिश्रण बताया जा रहा है, जिसमें एक गहन कहानी है जो दर्शकों को लुभाएगी।

'बागी' सीरीज़ लंबे समय से अपने मनोरंजक एक्शन और गहन प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, जिसकी शुरुआत 2016 में मूल फिल्म से हुई थी। सब्बीर खान द्वारा निर्देशित पहली बागी 2004 की तेलुगु फिल्म 'वर्षम' और इंडोनेशियाई एक्शन फिल्म 'द रेड: रिडेम्पशन' से प्रेरित थी।

टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू द्वारा अभिनीत, यह अपने उच्च ऊर्जा स्टंट और भावनात्मक कहानी के लिए तुरंत हिट हो गई। दूसरी फिल्म, 'बागी 2' (2018), तेलुगु थ्रिलर क्षणम की रीमेक थी, अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सीरीज की सफलता को जारी रखा।

2020 में, अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 3 आई, जिसमें टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर ने अपनी भूमिकाएँ दोहराई।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन बैनर के तहत साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, 'बागी 4' 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। 

(For more news apart from Tiger Shorff Baaghi 4 Sonam Bajwa Entry News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)