Kalki 2898 AD Trailer Trend : फिल्म कल्कि 2898 ई. का धमाकेदार ट्रेलर, YouTube पर #1 कर रहा Trend 

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

अमिताभ को 81 साल की उम्र में भी अपनी मांग वाली भूमिका के लिए उनके गहन प्रयासों और समर्पण के लिए नेटिज़न्स से काफी सराहना मिली है।

film trailer Kalki 2898 AD, trending on YouTube news In hindi

Kalki 2898 AD Trailer Trend News In Hindi :नाग अश्विन की कल्कि 2898 ई. में घायल अश्वत्थामा के रूप में अपने शानदार अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन ने खूब चर्चा बटोरी है। वहीं लोग इस  फिल्म के ट्रेलर काफी पसंद कर रहे है। 

इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं। सोमवार को रिलीज हुए ट्रेलर में अमिताभ को 81 साल की उम्र में भी अपनी मांग वाली भूमिका के लिए उनके गहन प्रयासों और समर्पण के लिए नेटिज़न्स से काफी सराहना मिली है।

 

वहीं इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली, वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में शानदार एक्शन के साथ, थ्रील भी देखने को मिला। 

वहीं इस फिल्म को लेकर अब लोगों की बेसबरी और बढ़ गई है। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर रिलिज होने के बाद से लगातार यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके बाद यूट्यूब पर ट्रेंड 1 पर है। जिसको लेकर फिल्म निर्माताओं ने खुशी जाहिर की। 

(For more news apart from film trailer Kalki 2898 AD, trending on YouTube news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)