बिग बी ने बच्चन उपनाम होने के पिछे की कहानी का किया खुलासा ,जानिए कैसे मिला नाम

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

तब मेरे पिता ने स्कूल में मोके पर ही तय कर लिया कि मेरा उपनाम बच्चन होगा तब से में बच्चन होने का पहला उदाहरण बन गया ।

Big B reveals the story behind Bachchan's surname, know how he got his name

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने केबीसी 14 में खुलासा किया कि बच्चन मूल रुप से उनके पिता और प्रसिद्द कवि हरिवंश राय का उपनाम था । यह अब उनकी पहचान बन गई है,
उन्होने कहा , मेरे पिता कभी भी जातियो की बेडियो में नहीं रहना चाहते थे। उनका उपनाम बच्चन उनका कवि नाम या कलम नाम था। फिर मेरे स्कूल में दाखिले के दौरान , अध्यापक ने मेरे माता पिता से मेरा उपनाम पूछा कि क्या होना चाहिए ?

तब मेरे पिता ने स्कूल में मोके पर ही तय कर लिया कि मेरा उपनाम बच्चन होगा तब से में बच्चन होने का पहला उदाहरण बन गया ।

अमिताभ बच्चन जो वर्तमान में कौन बनेगा करोडपति 14 की मेजबानी कर रहे हैं, उपनाम के बारे में रुची के द्रष्टिकोण से काफी प्रभावित थे। गुरुग्राम के रहने वाले जब एक कंटेस्टेंट से होस्ट ने सरनेम ना होने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया, मेरा पूरा नाम रुची है । मुझे लगता है कि एक सरनेम आपको जाती के दायरे में रखता है। मुझे लगता है कि आपका पहला नाम आत्मनिर्भर है, यह आपकी व्यक्तिगत पहचान है और मेरी तरह मेरे पति की भी अपनी पहचान है बचपन से ही मुझे केवल रुचि के नाम से संबोधित किया जा रहा है और यहां इस मंच पर भी में केवल रुचि हूं।