Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने अपने फैन को जड़ा थप्पड़, अब ऑडियो जारी कर दे रहा सफाई
डियो जब वायरल हुआ तो एल्विश यादव ने इस पर सफाई देते हुए ऑडियो भी जारी किया है.
Elvish Yadav slapped his fan News In Hindi: पॉपूलर यूट्युबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख सभी हैरान है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एल्विश किसी कॉफी शॉप से बाहर निकल रहे हैं उनके साथ उनके कई कुछ बॉडीगार्ड भी है. वहीं उनकी एक शख्स से लड़ाई हो जाती है. वो उस शख्स को लागातार दो-तीन थप्पड़ जड़ देते हैं. बताया जा रहा है कि शख्स ने एल्विश पर कुछ पर्सनल कमेंट करी थी जिससे वो गुस्सा हो गए.
वायरल वीडियो जोधपुर के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. जानकारी है कि शख्स ने कुछ भद्दे कमेंट करे थे जिसकी वजह वो गुस्सा हो गए और शख्स के पास जाकर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो जब वायरल हुआ तो एल्विश यादव ने इस पर सफाई देते हुए ऑडियो भी जारी किया है.
एल्विश ने अपने ऑडियो में कहा है कि - ना तो उन्हें लड़ाई करने का शौक है, ना ही हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से काम रखता हूं, मैं नॉर्मल चलता हूं. जो भी हमें फोटो खिंचवाने को कहते हैं हम आराम से फोटो खिंचवाते हैं. पर कोई पीछे से कमंेट करता है, गालियां देता है तो हम उसे छोड़ते नहीं है. वीडियो में आप पुलिस को भी देख सकते हैं, ऐसा कुछ नहीं था कि मैंने उसके साथ कुछ गलत कर दिया. ये मेरा पर्सनल था. उसने मुझे पर्सनली बोला तो मैंने भी उसे पर्सनली दे दिया. मुझे इस बात का कोई गम नहीं हैं. मैं ऐसा ही हूं.
(For more news apart from Elvish Yadav slapped his fan News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)