सुहाना खान ने शेयर किया 'The Archies' का नया पोस्टर, आप भी देखें
फिल्म में सुहाना खान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (khushi Kapoor) भी डेब्यू करने जा रही हैं.
Mumbai : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लडली सुहाना खान बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही है. वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) में नजर आएंगी. सुहाना खान के साथ-साथ फिल्म से कई और बॉलीवुड स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में सुहाना खान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (khushi Kapoor) भी डेब्यू करने जा रही हैं.
सुहाना खान ने फिल्म के एक नए पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म के सभी कलाकार रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना और युवराज मेंदा, मिहिर आहूजा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सभी बेहद प्यारे दिख रहे हैं.
बता दें कि फिल्म 1960 के दशक में आई अमेरिकन सीरीज का हिंदी वर्जन है. फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. वहीं रीमा कागती इसकी प्रोड्यूसर हैं. बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।