अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस के अवसर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने दी संगीतमय प्रस्तुति
भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में अमिताभ बच्चन का नाम शुमार किया जाता है।
Amitabh Bachchan Birthday : नई दिल्ली, मुंबई,पटना ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर के अवसर पर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कलाकारो ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में अमिताभ बच्चन का नाम शुमार किया जाता है।
जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सक्सेना और राष्ट्रीय महासचिव सचिव श्रीमती शिवानी गौर ने होस्ट किया। इस अवसर बिहार,मध्य प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ,नयी दिल्ली, ईटली से नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में प्रिया मल्लिक, डा. मृणालिनी अखौरी,शालिनी श्रीवास्तव,जुबिन सिन्हा,मनीष श्रीवास्तव,आनंद सिन्हा, सावेरी वर्मा,कुमार संभव,नवीन श्रीवास्तव, प्रेम कुमार,,डा. आनंदिता सिन्हा ,आशीष सक्सेना शांतनु गौर, नितीन वर्मा,विजेता सिन्हा,राकेश अम्बष्ठ, हिमांशु शेखर और इशान निगम शामिल हुये।