Amitabh Bachchan: कोलकाता फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएंगी अमिताभ बच्चन की फिल्में

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ नेताजी इनडोर स्टेडियम में समारोह के उद्घाटन में भाग लेंगे।

Amitabh Bachchan: Amitabh Bachchan's films will be screened at the Kolkata Film Festival

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने बताया कि 15 से 22 दिसंबर तक होने वाले 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की जिंदगी और काम की झलक दिखायी जाएगी।

बिस्वास ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आठ दिनों में सिनेप्रेमियों के लिए 10 स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डॉक्यूमेंट्री (वृत्तचित्र) समेत कुल 183 फिल्में दिखायी जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम का एक ‘लोगो’ भी जारी किया।

मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि समारोह में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की 1973 में आयी फिल्म ‘अभिमान’ दिखायी जाएगी। बच्चन के सिने करियर के प्रदर्शन के तौर पर ‘दीवार’ और ‘काला पत्थर’ फिल्में भी दिखायी जाएगी।

‘बिग बी’ के नाम से मशहूर बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ नेताजी इनडोर स्टेडियम में समारोह के उद्घाटन में भाग लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे।

केआईएफएफ इस साल एक नया सेक्शन ‘गेम ऑन’ शुरू करेगा जिसके तहत ‘83’, ‘एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘कोनी’ (1984) समेत खेल पर आधारित सात फिल्में दिखायी जाएगी।