रिलीज हुआ फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर, पहली बार एक्शन करते दिखें कार्तिक

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

आपको बता दे कि फिल्म साउथ के स्टाइलिस स्टार  अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु ' का रीमेक है। इस फिल्म को रोहित धवन ने  डायरेक्ट किया है।  

Trailer of film 'Shehzada' released, Karthik seen doing action for the first time

New Delhi : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो चूका है।  यह फिल्म एक  एक्शन - फैमिली ड्रामा फिल्म है।  फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार कार्तिक आर्यन एक्शन करते दिखने वाले है। फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन और परेश रावल भी  है।  

आपको बता दे कि फिल्म साउथ के स्टाइलिस स्टार  अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु ' का रीमेक है। इस फिल्म को रोहित धवन ने  डायरेक्ट किया है।  ट्रेलर काफी धमाकेदार लग रहा है।  

 ट्रेलर की शुरुआत में एक्शन के साथ कार्तिक की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि, 'फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते हैं एक्शन करते हैं।'

फिल्म में परेश रावल ने कार्तिक आर्यन के पिता की भूमिका में है। फिल्म में राजपाल यादव भी है।  तो जाहिर है कि फिल्म में कॉमेडी भी खूब होगी है।  ओवर ऑल ट्रेलर देखकर ये समझ आ गया है कि फिल्म फुल ऑफ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है।  यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।