सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में आलिया-नीतू को देख फैंस ने उठाए सवाल, , बोले- लगता है सालों बाद मिले हैं...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया अकेली पहुंची थी। पार्टी में रणबीर कपूर नहीं आए थे.

Fans raised questions after seeing Alia-Neetu at Siddharth-Kiara's reception,

Mumbai: बी - टाउन  के मोस्ट फेवरेट कपल सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के बाद बीती रात मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया. जहां बी - टाउन  के ज्यादातर सितारे पहुंचे। लेकिन सभी का ध्यान आलिया और उनकी सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने खींच लिया.  सास-बहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैंस काफी उलझन में लग रहें हैं.

दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया अकेली पहुंची थी। पार्टी में रणबीर कपूर नहीं आए थे. इस अवसर पर आलिया ने शिमरी साड़ी पहना हुआ था और वो काफी खूबसूरत लग रही थी.. वहीं, पार्टी में  आलिया की सास यानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर भी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट के प्लाजो सूट में  दिखी वो भी हमेशा की  तरह काफी खूबसूरत लग रही थी.

सास बहू को देख उलझन में फैंस

दरअसल,पार्टी में नीतू कपूर को देखते ही आलिया लपक कर अपनी सास से मिलीं.  ऐसा लग रहा था जैसे दोनो लंबे  समय बाद मिले हो. सास बहू को इस तरह मिलते देख फैंस उलझन में पड़ गए है. एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा-‘आलिया भट्ट को देख कर ऐसा लगा जैसे जब हमें किसी शादी में अपना कोई फेवरेट रिश्तेदार मिल जाता है’.

वहीं एक यूजर ने पूछा ‘अरे घर पे नहीं मिलते क्या’, दूसरे ने लिखा ‘ऐसे मिल रहे जैसे सालों से मिले नहीं’. तीसरे ने लिखा ‘इन लोगों का बढ़िया होता है..रिश्तेदारों की तरह मिलते..सबका अपना-अपना, अलग-अलग घर..अलग-अलग लाइफ..कभी कभी मिलो..मस्त रहो’. वहीं कई फैंस रणबीर कपूर के पार्टी में नही होने पर भी सवाल किए.