Mithun Chakravarti Health Update: मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल से डिस्चार्ज, बोले, सेहत के लिए पीएम मोदी से पड़ी डांट
बिगड़ी सेहत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से डांट खानी पड़ी- मिथुन चक्रवर्ती
Mithun Chakravarti Health Update: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने के बाद जहां उन्हें बीते 10 फरवरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं आज मंगलवार को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की उनकी वो तबीयत अब बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही वे काम पर लौट सकते हैं। उन्होंने बिगड़ी सेहत को लेकर कहा की उन्हें अपनी सेहत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से डांट भी खानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक बीते 10 फरवरी को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था। वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार के साथ एमपी दिलीप घोष ने भी अस्पताल जाकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था। बता दें कि वे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे।
गौर हो की पिछले साल मिथुन चक्रवर्ती आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ में नजर आए थे। यह दिसंबर 2023 में थिएटर में रिलीज हुई थी और यह इसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रही।
(For more news apart from Bollywood News: Actor Mithun Chakraborty Health update discharged from hospital News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)