'वेलकम टू द जंगल' में नहीं दिखेगी ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी, फिल्म का हिस्सा न होने पर झलका नाना पाटेकर का दर्द

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

. इस बार ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है। 

photo

Mumbai: सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' का पिछले दिनों बिग अनाउंसमेंट किया गया. फिल्म में कई बड़े स्टार नजर आनेवाले है. वहीं इस बार फिल्म में नाना पाटेकरऔर अनिल कपूर देखने को नहीं मिलने वाले है. इस बार ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है। 

इस बीच  फिल्म  'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च पर जब नाना से उनकी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से निकाले जाने पर सवाल किया गया तो एक्टर का इसपर दर्द छलक उठा। 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा ना होने के बारे में बात करते हुए नाना ने कहा कि 'वेलकम टू द जंगल' में हम नहीं हैं। हो सकता है कि उनको लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा और पुराना एक्टर हो गया हूं और इसीलिए उन्होंने मुझे ‘वेलकम 3’ के लिए नहीं चुना,लेकिन विवेक अग्निहोत्री को लगता है कि हम अब भी पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने अपनी फिल्म में मुझे ले लिया।' इसके आगे नाना ने कहा कि 'अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो लोग आएंगे आपको पूछेंगे। अब आप वो काम करना चाहते हैं या नहीं ये आप पर निर्भर है।'

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा और नाना पाटेकर हैं।

वहीं बात अगर 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' की करें तो इस बार फिल्म में बॉलीवूड के कई बड़े स्टार नजर आनेवाले है. इस बार 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, संजय दत्त, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, मुकेश तिवारी, बॉबी देओल, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव जैसे कई और स्टार्स हैं।ये फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।