Disha Patani House Firing News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गैंग ने ली ज़िम्मेदारी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

इस गोलीबारी की ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग  ने ली है। 

Firing at Disha Patani's house news in hindi

Firing at Disha Patani's House News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के 3:30 से 4:30 बजे के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने 4-5 राउंड फायरिंग की। हालांकि इस प्रक्रिया में किसी को भी गोली लगने की खबर नहीं है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 

अभिनेत्री के पिता जगदीश पटानी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घर के बाहर से दो खाली कारतूस बरामद किए। घटना के बाद से अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस गोलीबारी की ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग  ने ली है। 

उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है, 'जय श्री राम, राम राम सभी भाईयो को. मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी, दिशा पाटनी की बहन के घर पर फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है.' 'इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था।

इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.'

एसएसपी बरेली ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं, जिनमें दो संदिग्ध हमलावर बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं।

(For more news apart from Firing at Disha Patani's house news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)