Tiger 3 : टाइगर 3 देख क्रेजी हुए फैंस, सलमान खान की एंट्री पर थिएटर में जमकर फोड़े पटाखे

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

वीडियो में फैंस सलमान खान की एंट्री पर सिनेमा हॉल के अंदर ही पटाखें फोड़ते नजर आ रहे है.

Fans went crazy after watching Tiger 3, burst crackers in the theater on Salman Khan's entry.

Salman Khan Fan’s burst crackers in Theatre: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बीच फैंस में फिल्म के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कुछ फैंस इतने ज्यादा उत्साहित दिखें कि उन्होंने सिनेमाघरों में ही पटाखें फोड़ने शुरु कर दिए. सिनेमाघरों में आतिशबाजी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में फैंस सलमान खान की एंट्री पर सिनेमा हॉल के अंदर ही पटाखें फोड़ते नजर आ रहे है. वहीं कई फैंस इससे घबराकर बाहर भागते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों को उपहार सिनेमा कांड भी याद आ रहा है. बता दें कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर का बताया जा रहा है। थिएटर में जिस तरह की लापरवाही दिखाई गई. वहां कुछ भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

सलमान की एंट्री पर हुई आतिशबाजी

बताजा जा रहा है कि यहां फिल्म देखने आए फैंस अपने साथ पटाखों से भरा बैग लेकर आए. इस घटना में जो वीडियो चल रहा है उसमें सलमान खान का एंट्री सीन है. जैसे ही सलमान का चेहरा स्क्रीन पर आया लोगों ने रॉकेट और तरह-तरह के बम दागने शुरू कर दिए. हॉल में कई लोग ऐसे थे जो टिकट खरीदकर शांति से फिल्म देखने आए थे. ताली बजाना, सीटी बजाना और हूटिंग करना अलग-अलग चीजें हैं। लेकिन सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़ना वहां बैठे दूसरे लोगों के लिए खतरनाक है.

सलमान खान ने  फैंस से की अपील

इस घटना को लेकर अभिनेता सलमान खान ने भी अपने फैंस से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी की घटना के बारे में सुन रहा हूं। यह खतरनाक है। आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें। सुरक्षित रहे'।

बता दें कि सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, फिल्म  दर्शकों का ध्यान अपनी और करने में कामयाब रही है. फिल्म ने पहले दिन ही 44 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जो कि एक शानदार ओपनिंग है.