शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं Athiya Shetty और KL Rahul , जाने...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

खबरों की माने तो दोनों जनवरी 2023 में शादी करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तारीखें भी तय हो गई हैं। 

Athiya Shetty and KL Rahul are going to tie the knot, know...

New Delhi : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की एक साथ होने की खबरें तो आप सब ने सुनी ही होगी। दोनों ने अपने रिस्ते को सबके सामने जहीर भी किया है। अब खबरे आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है दोनों के फैंस को भी इसका इंतजार है। 

खबरों की माने तो दोनों जनवरी 2023 में शादी करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तारीखें भी तय हो गई हैं। 

आपको बता दे कि कपल की तरफ से इस बात पर अब तक मोहर नहीं लगाया गया है। तो शायद यह एक अफवाह भी हो सकती है लेकिन दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है ऐसे में इनकी शादी से जुड़ी खबरें तो आती ही रहेंगी और शायद यह खबर सच भी हो सकती है। 

 आथिया शेट्टी ने बोलीवूड की कई फिल्मों में काम भी किया है जिनमें से 'हीरो ' और मुबारका जैसी फिल्मों से इन्होने लोगों का दिल जीत लिया है।  हलाकि ये अबतक बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है। वहीं अगर केएल राहुल की बात करें तो वो एक क्रिकेटर है जिनके लाखों फैंस है।