'Mardaani 3': ‘मर्दानी 3' का हुआ ऐलान, फिर घातक शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौटेगी रानी मुखर्जी
बता दे कि रानी एकमात्र अभिनेत्री हैं जिनके पास मर्दानी के साथ एकल लीड के रूप में ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ है.
'Mardaani 3' Rani Mukherjee return as Shivani Shivaji Roy News In Hindi: रानी मुखर्जी स्टारर यशराज फिल्म्स की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी एकल महिला प्रधान फ्रैंचाइज़ है, जिसने पिछले दस सालों से भी ज़्यादा समय से लोगों का प्यार और प्रशंसा बटोरी है। इस ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ को लोगों से भरपूर प्यार मिला है ऐसे में यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3' की भी घोषणा कर दी है. फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिर से तेजतर्रार पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाएंगी।
बता दे कि YRF ने मर्दानी 2 की रिलीज़ सालगिरह की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि वे मर्दानी 3 बना रहे हैं जिसमें रानी मुखर्जी फिर से एक साहसी पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय का प्रसिद्ध किरदार निभाएंगी।
बता दे कि रानी एकमात्र अभिनेत्री हैं जिनके पास मर्दानी के साथ एकल लीड के रूप में ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ है.
2026 में रिलीज होगी फिल्म
बैनर ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी-3’ की घोषणा की और बताया कि इस फिल्म का निर्देशन ‘टाइगर-3’, ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी वाईआरएफ की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके अभिराज मीनावाला करेंगे। फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा करेंगे और यह 2026 में रिलीज होगी।
वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी।’’
गौर हो कि ‘मर्दानी’ फिल्म अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। इसकी सफलता के बाद 2019 में ‘मर्दानी-2’ फिल्म आई और इसके निर्देशक गोपी पुथ्रन थे।
(For more news apart from 'Mardaani 3' Announced Rani Mukherjee return as Shivani Shivaji Roy News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)