'ड्रीम गर्ल 2' का रिलीज डेट हुआ अनाउंस, पूजा बन आयुष्मान ने की 'पठान' के साथ मस्ती! देखें ये खास क्लिप

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव,...

Release date of 'Dream Girl 2' announced, Pooja turned Ayushmann had fun with 'Pathan'! watch this special clip

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai : आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के बाद से ही लोग इसके दूसरे पार्ट के बेसब्री से इंतजार कर रहे है। और अब 'ड्रीम गर्ल 2 ' के रिलीज डेट का भी खुलासा हो चूका है।  फिल्म की रिलीज की घोषणा एक मजेदार नॉटी वीडियो के साथ की गई है जिसमे आयुष्मान खुराना पठान के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे है। वीडियो में आयुष्मान पूजा नाम की लड़की बन के पठान के साथ फोन पर मस्ती कर रही है। 

जी हाँ इस बात ये तो तय है की इस बार भी आयुष्मान न केवल करम की भूमिका निभाएंगे बल्कि एक लड़की की भूमिका में भी नजर आएंगे।  फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट का एलान हो चुका है। ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा की यह पार्ट पहले पार्ट से कितना एंटेरटेनिंग है।  'डीम गर्ल 2' के प्रोमोशनल कैंपेन की शुरूआत भी हो चुकी है.

'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह होंगे। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया हैं और एकता आर कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया हैं।