Alia-Ranbir Anniversary: आलिया के चाइल्डहुड क्रश थे रणबीर, ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत! जाने अनसुने किस्से...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

रणबीर और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Ranbir was Alia's childhood crush

Mumbai: बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. आलिया और रणबीर ने साल 2022 में आज ही के दिन शादी की थी. दोनों एक बेटी राहा कपूर के पेरेंट भी बन चुके हैं. दोनों की लव स्टोरी भी कमाल की रही है.

तो चलिए आज हम आपको इनकी लव स्टोरी के कुछ किस्से बताते है। .. 

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई थी। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। वह दोनों शूटिंग के लिए इजराइल जा रहे थे. जहां जाते समय उन दोनों पहली बार एक साथ काम करने और समय बिताने का मौका मिला.

बता दें कि उन दोनों को प्यार का कीडा तब लगा जब उन्हें फ्लाईट में एक साथ बैठने का मौका मिला। एक इंटरव्यू में आलिया ने इस किस्से को शेयर किया और लिखा. ऐसा होनेवाला नहीं था हम एक साथनहीं बैठने वाले थे।  हम दोनों ने ब्रह्मास्त्र के लिए एक वर्कशॉप करने के लिए तेल अवीव की फलाइट लेनी थी. जहां हम दोनों एक साथ बैठे। आलिया ने कहा मुझे याद है जब वो मेरे पास आकर बैठा था मई बहुत ही एक्साइटेड हो गई थी। लेकिन उसकी सीट पर कुछ अटक गया. कुछ खराबी आ गई थी, इसलिए वे उन्हें दूसरी सीट पर ले जाने वाले थे मैं सोच रही थी की ये क्या हो रहा है , मेरा सपना टूट रहा है तभी उनकी सीट फिक्स हो गई और वो मेरे पास ही बैठे। 

बता दें कि आलिया हमेशा से ही रणबीर को पसंद करती थी। आलिया ने इसके बारे में बताया भी था।  करीब 11 साल पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए एक प्रेस मीट में आलिया ने कहा था कि रणबीर हमेशा उनके सबसे बड़े क्रश रहेंगे. आलिया ने खा था कि "मैंने हमेशा रणबीर से प्यार किया है और मैं बर्फी के बाद उनसे और भी ज्यादा प्यार करने लगी हूं, इसलिए वह मेरा सबसे बड़ा क्रश है और वह हमेशा मेरा सबसे बड़ा क्रश रहेगा."

बता दें कि शुरू शुरू में दोनों इस बात को मान नहीं रहे थे कि उन्हें प्यार है। लेकिन जब  'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग चलती रही तो  दोनों के बीच प्यार का रंग गहरा होता गया. और बाद में दोनों ने एडमिट कर लिया कि उन्हें प्यार है। साल 2018 में सोनम कपूर की शादी में दोनों ने पहली बार अपनी पहली ऑफिशियल प्रेजेंस दर्ज कराई. फिर लोगों ने भी कपल को एक साथ पसंद किया। पिछले साल दोनों ने 14 अप्रैल को शादी कर ली और अब दोनों एक बेटी के माता पिता है।