सुशांत सिंह राजपूत के वो सपने जो रह गए अधूरे , बिहार के इस बेटे की बेहद लम्बी थी ड्रीम लिस्ट

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

उन्होंने अपनी जिंदगी में कुल 50 सपने देखे थे, ...

Those dreams of Sushant Singh Rajput which remained unfulfilled, this son of Bihar had a very long dream list

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज इस दुनिया को छोड़े पूरे 3 साल हो गए है 14 जून 2020 यह वह तारीख थी  जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई थी, उनके निधन की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर दिया था। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि सुशांत की मौत हो गई है। सुशांत ने बहुत ही कम उम्र में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था.  सुशांत युवा दिलों की धड़कन थे. वो महज 34 साल के थे, जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वो आज भी लोगों को दिलों में बस्ते है। ऐसे में आज हम आपको सुशांत के उन अधूरे सपनों के बारे में बताते है जिन्हें वो अपने जीवन में पूरा करना चाहते थे और उन्हें जीना चाहते थे। 

उन्होंने अपनी जिंदगी में कुल 50 सपने देखे थे, लेकिन वह उनमें से सिर्फ 13  सपने ही पूरे कर पाए और 37 सपने उनके अधूरे रह गए. वो सपने क्या था, इसकी एक्टर ने एक बार एक लिस्ट शेयर की थी, जिसका नाम था 50 Dreams.तो आइए, जानते उनके सपनों के बारे में…

 सुशांत प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे। वह लेफ्ट हेंड बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलना चाहते थे। वह टेनिस खेलना और मोर्स कोड भी सीखना चाहते थे। वो चैंपियन के साथ पोकर खेलना, वैदिक एस्ट्रोलॉजी के बारे में समझना और डिज्नीलैंड जाना चाहते थे ,  वो जंगल में एक हफ्ता बिताना चाहते थे और 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स  भी बनाना  चाहते थे 

सुशांत एक किताब लिखना लिखना चाहते थे। 

वो 10 डांस फॉर्म्स सीखना चाहते थे।, सुशांत मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना चाहते थे। सुशांत महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में ट्रेन करना चाहते थे सुशांत के ड्रीम लिस्ट में ऐसी ही कई  ख्वाहिशें शामिल हैं। जिन्हे वो पूरा करने चाहते उसे जीना चाहते थे। 

सुशांत ने अपने सपनों की लिस्ट फैंस के साथ शेयर की थी हालांकि सुशांत ने अपने कुछ सपने पूरे कर लिए थे, जिनकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।