Karthik Aryan News: 1 नवंबर को थिएटर्स में आएगी कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 'भूल भुलैया 3'
खास बात यह है कि इसी दिन फिल्म 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होने वाली है।
Karthik Aryan News In Hindi: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म मैं उनके साथ तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अनाउंसमेंट की है कि फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन फिल्म 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होने वाली है।
जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म की रिलीज डेट का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि इस दिवाली मिलते हैं।
इससे पहले इस फ्रेंचाइज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' में अक्षय, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे। प्रियदर्शन निर्देशित इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
यह उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसके बाद इसका सेकंड पार्ट 'भूल भुलैया 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
इस फिल्म में अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया था। वहीं इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इसमें कार्तिक के साथ किआरा आडवाणी भी लीड रोल में थीं।
(For more news apart from Kartik Aryan next film 'Bhool Bhulaiyaa 3' will hit theaters on November 1 news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)