Badshah dating Mrunal Thakur? : रैपर बादशाह ने मृणाल ठाकुर के साथ अपने लव अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद से ही उनके रिलेशनशिप रूमर्स चर्चा है.

Rapper Badshah breaks silence on news of his love affair with Mrunal Thakur

Badshah dating Mrunal Thakur?  : बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां से सच्ची खबरें कम और रूमर्स का शोर सबसे ज्यादा सुनाई देता है. वहीं अब इस बीच बॉलीवूड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर रैपर बादशाह के बीच लव अफेयर की खबरें तेजी से उड़ रही है. बता दें कि दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद से ही उनके रिलेशनशिप रूमर्स चर्चा  है.  लेकिन अब बादशाह ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है.  उन्होंने अपने और मृणाल के रिश्ते के बारें में सच बता दिया है.

 बता दें कि पिछले हफ्ते शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में बादशाह को मृणाल ठाकुर का हाथ पकड़े देखा गया था। इसका एक वीडियो भी सामने आया इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं।  लेकिन अब बादशाह ने चप्पी तोड़ी है. मृणाल ठाकुर के साथ अपने लव अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रैपर बादशाह ने मंगलवार को कहा कि यह सच नहीं है।

निराश करने के लिए खेद है-बादशाह

बादशाह (37) ने इंस्टाग्राम पर इस खबर का संकेत दिया और लिखा, “प्रिय इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है। जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है''. इसके साथ उन्होंने ङसंने वाला इमोजी भी लगाया। 

हालांकि, मृणाल ठाकुर (31) ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले बादशाह ने इसी साल अप्रैल में मॉडल ईशा रिखी के साथ अपनी शादी की खबरों को खारिज कर दिया था. बादशाह की पूर्व पत्नी जैस्मिन मसीह हैं। दोनों की एक छह साल की बेटी है. वहीं बीते दिन मृणाल के एक तेलुगु लड़के से शादी की अफवाह तेजी से फैली थी.