The Sabarmati Report Movie OTT Release: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट'
फिल्म गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात के दंगों पर आधारित है.
The Sabarmati Report OTT Release Date & Platform Update News In Hindi:विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरो मे रिलीज होने को तैयार है. विक्रांत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं विक्रांत भी 12th फेल और फिर आई हसिन दिलरूबा के बाद दर्शकों एक और जबरदस्त कहानी से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.
About Film
बात अगर फिल्म की करें तो साबरमती रिपोर्ट एक डॉक्यूमेंट्री-आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन दूरदर्शी रंजन चंदेल ने किया है और एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन की रचनात्मक प्रतिभा द्वारा समर्थित, यह वास्तविकता और रील के इस मिश्रण का एक प्रमाण है। फिल्म गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात के दंगों पर आधारित है. (The Sabarmati Report OTT Release Date & Platform Update News In Hindi)
फिल्म का टीजर निर्माताओं द्वारा यूट्यूब पर जारी किया गया है और इसकी अवधि 1 मिनट 8 सेकंड है।
बता दे कि साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 की गुजरात के गोधरा की उस भयावह सुबह को पेश कनरेवाली है, जब साबरमती एक्सप्रेस में हादसा हुआ था।
The Sabarmati Report Movie OTT Release Date & Platform Update:
फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फिल्म निर्माताओं ने अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की रिलीज के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
(For more news apart from The Sabarmati Report OTT Release Date & Platform Update News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)