Sameer Khakkar passes away : नहीं रहे 'नुक्कड़' के खोपड़ी एक्टर समीर खाखर, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

समीर खाखर के ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

Sameer Khakkar passes away

मुंबई : अस्सी के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में ‘खोपड़ी’ का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर का आज  मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 71 साल की उम्र  में उन्होंने अंतिम सांस ली .

जानकारी के अनुसार समीर खाखर के ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनके भाई गणेश खाखर ने बताया कि समीर खाखर को मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली स्थित एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गणेश खाखर ने कहा, “उन्हें (समीर खाखर को) कल से सांस लेने में समस्या थी और बाद में वह बेसुध हो गए, इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया था। डॉक्टर ने हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा। उन्हें एमएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था।” गणेश खाखर ने बताया, “धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। वह होश में ही नहीं आए। आज तड़के साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।”

समीर खाखर का उनके परिवार और गुजराती थिएटर में अभिनय के दिनों के कुछ दोस्तों की मौजूदगी में बोरीवली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं।

समीर खाखर हाल ही में प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। 1990 के दशक में वह अभिनय छोड़ सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्हें ‘नुक्कड़’ के अलावा ‘सर्कस’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में निभाए दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। समीर खाखर ने ‘परिंदा’, ‘जय हो’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों तथा ‘सीरियस मेन’ और ‘सनफ्लावर’ जैसे वेब सीरीज में भी कुछ भूमिकाएं अदा की थीं।