Trending News: साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, लोग हुए हैरान
उर्वशी ने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ एक फोटो शेयर किया.
A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)
A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)
Urvashi Rautela-Junior NTR News: बॉलीवूड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है. कभी अपने अफेयर को लेकर तो कभी अपने फैशन को लेकर. वो हमेशा ही एक ऐसे लुक में नजर आती है जो लोगों का ध्यान खिंचती है. हालही में उनका बर्थडे केक भी चर्चा में रहा. वहीं अब उर्वशी साउथ के सुपरस्टार के साथ वर्कआउट करती हुई नजर आईं।
दरहसल, हाल ही में, उर्वशी ने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ एक फोटो शेयर किया. दोनों की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
उर्वशी रौतेला ने जिम से जूनियर एनटीआर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह फोटो दोनों की एक सेल्फी है. सेल्फी में उर्वशी ने येलो कलर का जिम वियर पहना है, वहीं एनटीआर ब्लैक टीशर्ट में दिख रहे हैं। तस्वीर देख लग रहा है कि दोनों एक ही जिम में वर्कआउट कर रहे हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने एनटीआर की जमकर तारीफ भी की। एक्ट्रेस ने लिखा, "जूनियर एनटीआर हमारे प्यारे सच्चे ग्लोबल सुपरस्टार हैं। वह अनुशासित, ईमानदार और सीधा मुंह पर बोलने वाले और विनम्र हैं। आपकी दयालुता और प्रेरणा के लिए बहुत सारा धन्यवाद। आपकी शेरदिल पर्सनैलिटी सचमुच सराहनीय है। आने वाले समय में आपके साथ काम करने के लिए का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"
वहीं जब उर्वशी ने यह तस्वीर साझी की तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि वो जूनियर एनटीआर से मिली है. लोग कह रहे हैं कि वह एनटीआर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है।