बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है साउथ फिल्मों की ये अभिनेत्री, अजय देवगन के साथ आएगी नजर
बता दें कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू की जाएगी।
Mumbai: साउथ फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलो पर राज करने वाली अदाकारा ज्योतिका अब बॉलीवुड फिल्मो में एंट्री करने जा रही है. खबर आ रही है कि अजय देवगन की फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में ज्योतिका की एंट्री हुई है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म’ और ‘पैनोरमा स्टूडियो’ के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म होनेवाली है. फिल्म में अभिनेता आर. माधवन भी नजर आएंगे।
अजय देवगन, आर माधवन - फोटो : सोशल मीडिया
‘काखा काखा’, ‘कुशी’, ‘चंद्रमुखी’ और ‘जय भीम’ जैसी तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं ज्योतिका ने 1997 में आई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में काम किया था जिसके बाद उन्होंने पिछले 25 साल में एक भी हिंदी फिल्म नहीं की है।.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू की जाएगी। इसकी शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में कई स्थानों पर की जाएगी। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर यह फिल्म गुजराती फैमिली-एंटरटेनर फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि ज्योतिका ने ही गुजराती फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर होगी।
ज्योतिका, दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘श्री’ में भी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।