आमिर खान कुछ समय के लिए छोड़ रहे है एक्टिंग , कहि ये बातें

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह कुछ समय के लिए अभिनय नहीं करेंगे और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Will stop acting for a while to spend time with family: Aamir Khan

नई दिल्ली : बॉलीवुड में  दंगल और 3 इडियट्स जैसी हिट फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता आमिर खान ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि  वह कुछ समय के लिए अभिनय नहीं करेंगे और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

आमिर खान ने कहा, ‘‘ मैं जब कोई फिल्म करता हूं तो एक अभिनेता के तौर पर उसमें खो जाता हूं..इसके अलावा मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता। इसलिए मैंने थोड़े दिन इससे दूर रहने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक फिल्म ‘चैंपियन’ पर काम शुरू करना था...उसकी कहानी व पटकथा बेहतरीन है। वह एक दिल को छूने वाली फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा आराम करना चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ...’’

अभिनेता (57) ने दिल्ली में अपने बचपन के एक दोस्त द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं पिछले 35 साल से केवल काम कर रहा हूं और केवल काम पर ध्यान दे रहा हूं... मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए ठीक नहीं है जो मेरे करीब हैं। यह कई मायने में मेरे लिए भी सही नहीं है। यह मेरे लिए जीवन का अलग तरह से लुत्फ उठाने का समय है...’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगले साल के लिए उत्साहित हूं... अगले डेढ़ साल मैं पहली बार बतौर अभिनेता कोई काम नहीं करूंगा।’’.

आमिर खान  ने बताया कि फिल्म ‘चैंपियन’ के साथ वह बतौर निर्माता जुड़े रहेंगे क्योंकि उन्हें उसकी पटकथा काफी पसंद है और वह इसके लिए दूसरे अभिनेताओं से संपर्क करेंगे।

आपको बता दें कि आमिर, काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।