Fighter First Song Out: 'फाइटर' का पहला गाना Sher Khul Gaye रिलीज, ऋतिक के साथ जमकर थिरकती नजर आई दिपिका पादुकोण
हालही में फिल्म के लीड स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए भी रिलीज कर दिया है
Film 'Fighter' First Song Sher Khul Gaye released News In Hindi : मोस्ट अवेडेट फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म फाइटर में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है. फिल्म का धासू टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म लागातार सुर्खियों में बना हुआ है.
हालही में फिल्म के लीड स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए भी रिलीज कर दिया है. गाने में एक बार फिर ऋतिक रोशन का डांसिंग अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं दिपिका भी ऋतिक के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही है. गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है. वहीं गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. गाना डांसिंग लवर्स को नाचने के लिए मजबूर कर सकता है. गाने को को विशाल- शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं। वहीं गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को- सीजर की जोड़ी ने की है।
फिल्म का फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. जो लोगों के लिए पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ बड़ी स्क्रीन लेकर आ रहे है. बात करें कि फिल्म के रिलीज की तो फिल्म 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के आलावा अनिल कपूर भी अहम रोल में है. वहीं अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संदीजा शेख भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
(For more news apart from Film 'Fighter' First Song Sher Khul Gaye released News In Hindi', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)