Kangana Ranaut: कंगना की फिल्म का फिर हुआ विरोध, SGPC ने की पंजाब में बैन लगाने की मांग

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसके बाद भी राज्य में फिल्म पर बैन लगाने  की मांग की गई थी.

Kangana Ranaut Movie Emergency Controversy SGPC Punjab News In Hindi

Kangana Ranaut Movie Emergency Controversy SGPC Punjab News In Hindi: बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश ने बैन कर दिया है. लेकिन अब शिरोमणि कमेटी ने भी इसे पंजाब में बैन करने की मांग की है. इसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा है.

धामी की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा फैल जाएगा, इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है. अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो शिरोमणि कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी।

पहले भी हुआ था विवाद

इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसके बाद भी राज्य में फिल्म पर बैन लगाने  की मांग की गई थी. जिसके बाद फिल्म के कई सीम और डायलॉग को बदला गया था.  बता दे कि फिल्म कल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

(For more news apart from Kangana Ranaut Movie Emergency Controversy SGPC Punjab News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)