Kangana Ranaut News: पंजाब में फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध पर कंगना का पहला बयान, कहा, यह कला और कलाकार का उत्पीड़न...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने फिल्म का विरोध किया है.

Kangana Ranaut first statement protest against film Emergency Punjab

Kangana Ranaut first statement on protest against film 'Emergency' in Punjab News:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है.  वहीं पंजाब में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. पंजाब के कई जिलो में आज फिल्म इमरजेंसी  रिलीज नहीं की गई है. 

 कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था. इसके बाद अमृतसर के पीवीआर सिनेमा ने फिल्म के शो रद्द कर दिए हैं. दरअसल, विभिन्न सिख संगठनों ने कहा था कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. फिल्म पर सिखों के छवि को खराब करने का आरोप है. पंजाब के बरनाला, मानसा, मोगा, पटियाला समेत कई जिलों के सिनेमाघरों में फिल्म नहीं दिखाई गई है।  ऐसे में अब कंगना का पहला बयान भी सामेने आ गया है.

कंगना ने पंजाब में फिल्म का विरोध पर कहा है कि यह पूरी तरह से कला और कलाकार का उत्पीड़न है, पंजाब से कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि ये लोग इमरजेंसी को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं. मैं सभी धर्मों का अत्यंत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म #इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए सरासर झूठ और प्रचार है.


(For more news apart from Kangana Ranaut first statement on protest against film 'Emergency' in Punjab News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)