रणबीर कपूर ने अपने नए गानें पर फैंस से कहा "यह मेरा बायोपिक वाला गाना नहीं है ", वायरल हुई वीडियो

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

रणबीर ने कहा उनका फेवरेट गाना 'प्यार होता कई बार है'  यह उनका बायोपिक नहीं है। उन्होंने बताया कि वो फिल्म में 'कैसानोवा' की भूमिका नहीं निभा रहे हैं.

Ranbir Kapoor told fans on his new song "This is not my biopic song", video went viral

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai :बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर  इन दोनों अपने अपकमिंग फिल्म ' तू झूठी मैं मक्कार '(Tu Jhoothi Mai Makkar) को लेकर में चर्चा में बने हुए है। रणबीर फिल्म के प्रमोशन्स में भी जोरों शोरों से लगे हुए हैं. हालही में फिल्म का अगला गाना 'प्यार होता कई बार है ' रिलीज किया गया है।  रणबीर एक इवेंट के दौरान इसी गाने पर परफॉर्म भी किया जहां ने रणबीर ने अपने फैंस को यह बताया कि यह गाना ( 'प्यार होता कई बार है') उनका बायोपिक नहीं है। रणबीर के इस बयान पर सभी लोग हंसने लगे। 

रणबीर आगे कहा कि उनका फेवरेट गाना 'प्यार होता कई बार है'  यह उनका बायोपिक नहीं है।  उन्होंने बताया  कि वो फिल्म में 'कैसानोवा' की भूमिका नहीं निभा रहे हैं.  मैं ब्रेकअप में डूबे प्रेमियों को यह सलाह देता हूँ। मैं उन लोगों की मदद करता हूं जिनके लव लाईफ में समस्याएं हैं।  मैं ब्रेकअप आर्टिस्ट हूं। तो प्लीज, ये कोई बायोपिक नहीं है. यह मेरे जीवन पर आधारित नहीं है."

आपको बता दें कि, 'तू झूठी मैं मक्कार' रणबीर कपूर की इस साल की पहली रिलीज है. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर कर रही है।  फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।