स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग की शादी, एक प्रोटेस्ट में हुई शुरु हुई थी प्रेम कहानी, सामने आया वीडियो ...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

स्वरा  ने ट्विटर पर राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी की घोषणा की.

Swara Bhaskar married boyfriend Fahad Ahmed

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai: इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने बॉयफ्रेंड फहद अहमद से शादी रचा ली है।  स्वरा  ने ट्विटर पर राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी की घोषणा की. बता दें कि स्वरा ने फहद से कोर्ट मैरिज की है. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी, जिसका खुलासा स्वरा ने अब लगभग 40 दिनों के बाद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह न्यूज़ दी है.

स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम  पर एक  वीडियो शेयर किया, और  लिखा, “कभी कभी आप किसी चीज को खुद से दूर तलाशते हैं, लेकिन वो चीज आप सबके पास ही होती है. हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले हम दोस्त बने. और फिर हम दोनों एक दूसरे को मिल गए. मेरे दिल में तु्म्हारा स्वागत है फहद अहमद है. ये अराजक है, लेकिन आपका है.” स्वरा ने आगे रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की है.

आपको बता दें कि उनके पति  फहद अहमद ,  समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं.

स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे दोनों प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे है इससे यह पता चलता है कि दोनों की प्यार की कहानी एक प्रोटेस्ट से शुरू हुई।  इस वीडियो में स्वरा ने फहद के साथ की कई तस्वीरें भी दिखाई हैं.