Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाया सारा का इंडियन लुक, फैंस ने कहा- भारतीय संस्कृति को...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फोटोज शेयर करते हुए सारा ने फनी कैप्शन दिया और लिखा- "यू कान्स डू इट,"

photo

New Delhi: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannses Fil Festival 2023) 16 मई से शुरू हो चूका है जो कि  27 मई तक चलने वाला है.कान्स हर साल फ्रांस के शहर कान्स में आयोजित किया जाता है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती है। इस बार सारा अली खान ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. सारा का कान्स लुक (Sara Ali Khan Cannes Look) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सारा इस दौरान पुरे इंडियन लुक में नजर आई. एक्ट्रेस आइवरी लहंगा-चोली में दुल्हन सी सजीं थी।  सारा का ये ग्रेसफुल अंदाज देख फैंस उनके दीवाने हो गए है। 

सारा ने अपने रेड कार्पेट वॉक के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं. फोटोज देख फैंस ने सारा के लिए प्यार लुटाया शुरू कर दिया है.   फोटोज शेयर करते हुए सारा ने फनी कैप्शन दिया और लिखा- "यू कान्स डू इट,"

तस्वीरों में सारा बेहद ही खूबसूरत लग रही है।  पल्लू संभाले सारा इस ट्रेडिशनल लुक में भारतीय दुल्हन वाली वाइव्स दे रही हैं.

फैंस ने सारा के इस लुक को खूब सराहा है. एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा अपनी संस्कृति को बनाए रखती हैं. एक फैन ने लिखा- कान्स में सारा ने भारतीय संस्कृति को दर्शाना चुना ये शानदार है. एक अन्य ने लिखा, "सारा. एक इंटरनेशनल इवेंट में अपने देश की संस्कृतियों और परंपराओं को गर्व से पेश करने के लिए हमें आप पर बहुत गर्व है."


बता दें कि एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी कान्स के रेड कार्पेट पर शिरकत की थी।  ईशा ने थाई-हाई स्लिट वाले लाइट पिंक गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया था.