जूनियर एनटीआर की इस बड़ी फिल्म में हुई सैफ अली खान की एंट्री, निभाएंगे अहम रोल, सेट से वायरल हुई तस्वीर

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर सैफ और जूनियर एनटीआर की कुछ फोटोज सामने आई है, ..

Saif Ali Khan's entry in Junior NTR's big film

मुंबई : पिछले कुछ सालों से साउथ सिनेमा बॉलीवुड से ज्यादा हिट साबित हो रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी अब धीरे-धीरे साउथ सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं. अभी तक संजय दत्त, आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। और अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भी साउथ सिनेमा  में कदम रखने जा रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों जाह्नवी कपूर ने अपनी साउथ फिल्म  NTR 30 का एलान किया था।

सोशल मीडिया पर सैफ और जूनियर एनटीआर की कुछ फोटोज सामने आई है, जिससे साफ हो गया है कि सैफ तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म NTR 30 में नजर आएंगे।

बता दें कि सैफ फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को Koratala Siva डायरेक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में जाह्नवी कपूर की भी नजर आएंगी. फिल्म के अगले साल पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।.

बता दें कि सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’  में भी नजर आनेवाले है, जो16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं।