Bollywood Tadka: ‘लंबा चौड़ा है, मारेगा..’, कैटरीना कैफ के समाने पत्नी विक्की कौशल के बारें में क्या बोल गए सलमान

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

तीनों स्टार मिडीया के सवालों का जबाब देते और खूब मस्ती करते नजर आए.

what did Salman say about wife Vicky Kaushal in front of Katrina Kaif

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Salman -Katrina news : बॉलीवूड को भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और अब तक 200 करोड़  से ज्यादा रुपये कमा चुकी है.  टाइगर 3 से सलमान खान ने एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर लिया है. फिल्म में सलमान खान के आलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif)  भी अहम भूमिका में है.  बता दें कि तीनों स्टार अभी भी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच सलमान खान, कटरीना कैफ और  इमरान हाशमी के साथ बीती शाम मुंबई के बीकेसी स्थित मेसन पीवीआर (जियो वर्ल्ड ड्राइव) में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे। 

इस दौरान तीनों स्टार मिडीया के सवालों का जबाब देते और खूब मस्ती करते नजर आए. वहीं सलमान खान विकी कौशल के बारे में बात करते दिखें। सलमान ने कटरीना के सामने ही यह कह दिया कि  वह बहुत लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा ।’

दरहसल, प्रमोशन के दौरान एक फैन एक बड़ा से बुके लेकर आया था. इस पर सलमान खान ने पूछा के लिए किसके लिए लाया है. इसपर फैन कहता है आपके लिए है सर , फिर सलमान मजाकिया अंदाज में कहते है, फूल तो लड़का सिर्फ लड़कियों के लिए लाता है. बुक् कटरीना के लिए लाया है ना. फिर सलमान खान कहते है पर तू इनके पति को नहीं जानता बहुत लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को।’  इस पर सभी हंसने लगते है. फिर एक फैन सलमान से कहता है कि सलमान सर एक बार एक स्माइल तो दे दो’ . फिर सलमान मुस्कुराते हैं.

गौरतलब है कि एक समय में सलमान और कटरीना की रिलेशनशिप की खबरें जोर पर थी।  ऐसा लगता था कि दोनों शादी कर सकता है पर दोनों का रिस्ता  चल ना सका. वहींं कटरीना अब अपने लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी और विक्की के साथ खुश है. फिलहाल सलमान अभी भी सिंगल है. अगर टाइगर 3 की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. सोशल मीडिया  पर लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं तक रहे हैं।  फिल्म ने रिलीज के दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ टाइगर 3 इक ऐसी फिल्म बन गई जिसने दिवाली के दिन इतना ज्यादा क्लेकशन किया।यह फिल्म सलमान के करियर का सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है.