'Emergency' Release Date: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को विवादों के बाद 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई थी।

Kangana Ranaut film 'Emergency' release date 17 January 2025 News In Hindi

Kangana Ranaut film 'Emergency' to release on January 17 News In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को अपने फैंस के साथ अपनी आनेवाली फिल्मल्म इमरजेंसी के रिलीज डेट को लेकर खुशखबरी साझा की।  बता दे कि एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। 

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को विवादों के बाद 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई थी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद से ही फैंस कंगना की फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार  कर रहे थे। (Kangana Ranaut film 'Emergency' release date  17 January 2025 News In Hindi)

बता दें कि इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिल्म कई विवादों में फस गई. पंजाब ने फिल्म को बैन करने की मांग की. फिर सेंसर बोर्ड ने कई कोर्ट केस के कारण इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया और  इसकी रिलीज टाल दी गई।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

तमाम विवादों के बाद अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है.  अब इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

गौर हो कि कंगना की फिल्म काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। सिख संगठनों के विरोध के बाद इमरजेंसी की रिलीज टाल दी गई थी। सिख धार्मिक समूहों का आरोप है कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था और तभी से फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया। पंजाब में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और बैन की मांग की गई।

बता दे कि मेकर्स ने सर्टिफिकेट न दिए जाने पर कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया था. फ़िल्म को सर्टिफिकेट न मिलने पर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट पास करने के लिए शर्तें रखी थीं. उन्हें फ़िल्म के कुछ सीन पर आपत्ति थी. मेकर्स को आदेश दिया गया कि वे अपनी फ़िल्म में बदलाव करें और ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाएं. बाद में फिल्म से कई सीन काटे गए थे.

फिल्म इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। फिल्म में अनुपम खेर , श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इमरजेंसी 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  (Kangana Ranaut film 'Emergency' to release on January 17 News In Hindi)

(For more news apart from Kangana Ranaut film 'Emergency' to Release on January 17 News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)