Aryan Khan Bollywood Debut: होने जा रहा है आर्यन खान का बिग बॉलीवुड डेब्यू, जाने कब...
करन जोहर आर्यन खान की डेब्यू पर तैयारी भी करनी शुरु कर चुके है वह आर्यन खान की एक धमाकेदार..
Mumbai : कुछ समय पहले ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ' The Archies' की पोस्टर रिलीज की गई थी जिसमे खुशी कपुर, अगस्त्य नंदा, मिहिर अहुजा जैसै और भी बहूत सारे स्टार किडस नजर आ रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही है यह फिल्म 2023 में देखने को मिलेगी। और अब खबरो की माने तो शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान का भी शानदारबॉलीवुड डेब्यू होने की तैयारी चल रही है ।
मिडीया रिपोर्टस के मुताबीक आर्यन खान का बॉलीवुड में डेब्य कराने की जिम्मेदारी करन जोहर ने ली है, जिन्होने पहले भी आलया भट्ठ, वरुन धवन, अनन्या पांडे जैसे स्टारो का शानदार बॉलीवुड डेब्य करवाया था। करन जोहर आर्यन खान की डेब्यू पर तैयारी भी करनी शुरु कर चुके है वह आर्यन खान की एक धमाकेदार एक्सन फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री करवाने की सोच रहे है। जिसका निर्देशन खुद करन जोहर करेंगे। यानीकि आर्यन खान हमारे सामने एक एक्सन हिरो के रुप में आएंगे। ऐसे में ये जानकारी शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशी वाली होगी। हालाकि ये सिर्फ खबरे है जिसकी पुष्टि का हम इंतजार कर रहे हैं।
आर्यन खान पर चला था मुकदमा:
कुछ समय पहले ही आर्यन खान पर ड्रग लेने का इलजाम लगा था जिसके लिए उन्हे जेल में रहना पड़ा था। उन्हे अक्टुबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था और कई अदालती सुनवाई तथा 26 26 दिन के हिरासत के बाद उन्हे बाम्बे हाई कोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी थी .