नवाजुद्दीन सिद्दीकी-भूमि पेडनेकर की 'अफ़वाह' पांच मई को होगी रिलीज, रोमांचक है कहानी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

'अफ़वाह' एक बेहद विचित्र विषय पर बनी रोमांचक फिल्म है।

Nawazuddin Siddiqui-Bhumi Pednekar's 'Afwah' to release on May 5, the story is thrilling

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म अफवाह (Afwaah) का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा  है. फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। 'अफ़वाह' एक बेहद विचित्र विषय पर बनी रोमांचक फिल्म है। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले किया गया है।

बनारस मीडियावर्क्स ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ यदि आप भागते हो, तो यह आपका पीछा करेगी। यदि आप छिपते हो, तो यह आपको ढूंढ लेगी। 'अफ़वाह' आपका पीछा करना कभी नहीं छोड़ेगी। फिल्म पांच मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’

फिल्म में शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमित व्यास, रॉकी रैना और टीजे भानु जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।फिल्म का निर्माण ध्रुब कुमार दुबे और सागर शिरगांवकर ने किया है।