कौन है देओल परिवार की नई बहु और करण देओल की दुल्हनियां द्रिशा आचार्य, 6 साल से कर रहे थे डेट
दोनों ने 18 जून को मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से शादी रचाई है.
Mumbai: देओल परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है. सनी देओल के बेटे करण देओल ने शादी कर ली है. घर में नई बहु ने प्रवेश किया है। बॉलीवुड में इस शादी की बहुत धूम रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शादी में शिरकत की। सोशल मिडीया पर शादी और उसके प्री वेडिंग फक्शंस की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है। शादी के बाद से देओल परिवार की छोटी बहू की काफी चर्चा हो रही है और अब सभी देओल परिवार की नई बहु के बारे में जानना चाहते है।
बता दें कि करण ने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा रॉय से शादी की है. दोनों ने 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की लव स्टोरी भी काफी फ़िल्मी है। दोनों ने 18 जून को मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से शादी रचाई है.
करण देओल की मिस्ट्री गर्ल
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही द्रिशा आचार्य करण देओल की मिस्ट्री गर्ल के नाम से वायरल हुई थी। उनकी साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बता दें कि दोनों बचपन के दोस्त है और लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कौन है द्रिशा आचार्य
द्रिशा आचार्य की बात करे तो वो भी करण की ही तरह फ़िल्मी बैकग्राउंड से है। करण की दुल्हनियां फेमस फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं और द्रिशा सुमित आचार्य और चिमू बी. आचार्य की बेटी हैं. द्रिशा अपने माता-पिता के साथ लम्बे समय से दुबई में ही रह रही थी। बता दें कि द्रिशा काफी लग्जरी फैमिली से हैं.
क्या करती है द्रिशा
अगर द्रिशा के प्रोफेशन की बात करें तो वो एक कंपनी की मैनेजर हैं.वह मिडिल-ईस्ट में एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं. द्रिशा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती उनका इंस्टा अकाउंट भी पाइवेट है।