'Yudhra' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन फिल्म 'युध्रा'
रवि उदयवार द्वारा निर्देशित 'युध्रा' में सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक्शन करते नजर आनेवाले हैं
'Yudhra' Movie OTT Release Update: सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ''युध्रा'' 20 सितंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ('Yudhra' Movie OTT Release )
रवि उदयवार द्वारा निर्देशित 'युध्रा' में सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक्शन करते नजर आनेवाले हैं जो उनके फैंस के उत्साह को बढ़ा रहे हैं. वहीं सुपरहीट 'किल'के बाद राघव जुयाल को दोबारा देखने के लिए भी फैंस इंतजार कर रहे हैं.
बता दे कि 'युध्रा' एक्शन, ड्रामा और गहन प्रदर्शन से भरपूर एक रोमांचक यात्रा का वादा करती है। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है।
'Yudhra' Movie OTT Release Date & Platform Update:
फिल्म 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होेन को तैयार है. वहीं फिल्म निर्माताओं ने अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की रिलीज के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
यहां आपको बता दे कि कोई भी बड़ी फिल्म 1 से 2 महीने सिनेमाघरों में प्रदर्शन के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में अपडेट जानने के लिए हमारे पेज के साथ बने रहें.
(For more news apart from 'Yudhra' Movie OTT Release Date & Platform Update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)