Tiger 3 : खत्म हुई सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच की खटास , सिंगर ने ‘टाइगर 3’ के लिए गाया गाना
सलमान खान ने टाइगर 3 के पहले गाने का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया है.
मुंबई : सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच सबकुछ ठीक हो रहा है. कुछ दिनों पहले अरिजीत सिंह समलान खान के घर पहुंचे थे. वहीं अब मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3’ के लिए सलमान खान और अरिजीत सिंह ने हाथ मिलाया है। टाइगर 3 में अरिजीत सिंह ने उनके लिए पहली बार गाना गाया है. सलमान खान ने टाइगर 3 के पहले गाने का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया है.
प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स ने मीडिया में जारी एक बयान में ‘टाइगर 3’ में अरिजीत के गाए दो गानों के बारे में बताया है। पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ एक ‘डांस नंबर’ है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। यह गाना सोमवार को रिलीज होगा और वहीं दूसरा गाना एक रोमांटिक गीत है। ‘टाइगर 3’ के संगीतकार प्रीतम ने दोनों कलाकारों के बीच पहली साझेदारी को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।
प्रीतम ने एक बयान में कहा, ‘‘यह ऐसी साझेदारी थी जिसका लंबे समय से इंतजार था। सलमान खान बड़े अभिनेता हैं और अरिजीत हमारी पीढ़ी के शीर्ष गायक हैं। ये बड़े दिग्गज एक गीत के लिए साथ आ रहे हैं जिसका काफी समय से इंतजार था और हम इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि यह ‘टाइगर 3’ में होने जा रहा है।’’
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। जासूसी, थ्रिलर फिल्म में सलमान और कैटरीना अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। वहीं फिल्म में इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात एवं अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। ‘टाइगर 3’ विश्वभर में 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
नौ साल पहले बिगड़े थे रिश्ते
अरिजीत सिंह और सलमान खान के रिश्ते करीब नौ साल पहले एक अवॉर्ड शो को दौरान हुई घटना के बाद खराब हुए थे. साल 2014 में एक अवॉर्ड समारोह में सलमान होस्ट की जिम्मेदारी निभा रहे थे, उस दौरान अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता. जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने मज़ाक में कहा, “सो गए थे.” इस पर अरिजीत ने कहा था, “आप लोगों ने सुला दिया.” फिर सलमान ने कहा था कि ये उनकी गलती नहीं है बल्कि तुम ही हो गाना सुनकर लोग सो ही जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान से अरिजीत का गाना हटवा दिया था.