Bhediya Trailer: बुर्ज खलीफा पर दिखा 'भेड़िया' का ट्रेलर,वरुण धवन ने शेयर किया विडीयो

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

दुबई की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर जारी किया गया फिल्म भेड़िया का ट्रेलर

Bhediya Trailer: Trailer of 'Bhediya' shown on Burj Khalifa, Varun Dhawan shared the video.

Bhediya Trailer: वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर लाइमलाइट में हैं. इनकी यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, फैंस के बीच बज़ बनता दिख रहा है. थिएटरों में आने से ठीक पहले मेकर्स ने वरुण-कृति की फिल्म के ट्रेलर को बड़े पैमाने पर जारी किया है

ऐसे में दोनों ही स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वरुण-कृति के अलावा फिल्म मेकर्स भी प्रमोशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज से ठीक पहले इसके ट्रेलर को बड़े स्तर पर दर्शके के सामने पेश किया है.

बुर्ज खलीफा भेड़िया का ट्रेलर:
वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म 'भेड़िया' को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में जहां दोनों को एक साथ मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड करते हुए देखा गया था

वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने दुबई की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर इसका ट्रेलर जारी किया है, जो ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद इन दोनों कलाकारो की एक्साइटमेंट लेवल को भी बढ़ा रहा है.

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह और कृति सेनन बुर्ज खलीफा के ठीक सामने कुछ दूर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इनके चारों तरफ फैंस की हुजूम दिखाई दे रहा है.

वहीं वरुण वीडियो में बुर्ज खलीफा की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां फिल्म का ट्रेलर प्ले होता देखा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए वरुण ने बताया है कि एक्साइटमेंट में उनके हाथ से फोन तक गिर गया.