हेरा फेरी 3' फिल्म में अक्षय कुमार के ना होने पर सुनील शेट्टी, परेश रावल, डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन ने 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है।  

Sunil Shetty, Paresh Rawal, director gave reaction on absence of Akshay Kumar in the film 'Hera Pheri 3'

Hera Pheri3: प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला की फिल्म 'हेरा फेरी 3' अभी फ्लोर पर भी नहीं आई है, लेकिन इसे लेकर चर्चाओं का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। जबसे यह खबर सामने आई है कि पिछले दो पार्ट में लीड रोल निभा चुके अक्षय कुमार तीसरे पार्ट में नहीं होंगे, तब से ही लोग निराशा जता रहे हैं। खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन ने 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है।  

खुद अक्षय भी फिल्म से बाहर होने की बात कर चुके हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक बहस छिड़ी हुई है और कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के बगैर 'हेरा फेरी 3' संभव नहीं है।
अक्षय कुमार के दोस्त सुनील शेट्टी ने खबर पर हैरानी जताई है और कहा है कि वे 20 नवम्बर के बाद  इस बारे में बैठकर बात करेंगे।

 खुश नहीं सुनील शेट्टी:
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं इस डेवलपमेंट से खुश नहीं हूं। यह तकलीफ देता है। 14 साल तो हमने वनवास काट लिया, उसके बाद भी प्रॉब्लम हो तो तकलीफ होती है। हमें बैठकर बात करने की जरूरत है। हम सभी मैच्योर एडल्ट्स हैं, कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं।"

सुनील शेट्टी ने आगे कहा मैं कमिटेड था और मैं अभी भी कमिटेड हूं। देखते हैं क्या होता है। मैं 20 नवम्बर के बाद उनसे (मेकर्स और अक्षय कुमार) बात करूंगा। जहां तक मेरी बात है तो तीनों (सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल) फिल्म के लिए कमिटेड हैं और कार्तिक आर्यन राजू का किरदार नहीं निभा रहा है। वह फिल्म में जो किरदार निभा रहा है, वह पूरी तरह अलग है और एक्साइटिंग भी है।"

परेश रावल का नो कमेंट:
परेश रावल ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनके मुताबिक, इस तरह के फैसलों से ज्यादातार एक्टर्स दूर रहते हैं। वे कहते हैं, "ऑडियंस को कुछ नया मिलेगा 'हेरा फेरी 3' में।  लेकिन कौन वापस जाएगा और कमर्शियल सेंस से जुड़े फैसले कुछ ऐसे हैं, जो  प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर लेते हैं। मैं इस बारे में इतना दिमाग नहीं खपाता, बस अपने काम पर ध्यान देता हूं।"

डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन:
रिपोर्ट्स की मानें तो 'हेरा फेरी 3' को अनीस बज्मी डायरेक्ट करने वाले हैं, जो पहले 'भूल भुलैया 2' को निर्देशित कर चुके हैं।  अक्षय कुमार क रिप्लेसमेंट को लेकर वे कहते हैं, "जब कमर्शियल वायाबिलिटी की बात आती है तो मेकर्स हमेशा ओरिजिनल स्टारकास्ट को वापस लाने को प्राथमिकता देते हैं और यही सही तरीका है। क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी का सार यही है। लेकिन जब चीजें सही जगह पर नहीं पहुंचतीं तो उन्हें वैकल्पिक रास्ते तलाशने होते हैं।

कभी-कभी मेकर्स ओरिजिनल स्टारकास्ट का लंबे समय तक इंतजार करते हैं, लेकिन उन्हें सेफ अल्टरनेट मिल जाता है और वे आगे बढ़कर इसे एक्सप्लोर करना चाहते हैं।"